बचपन का मजा
बचपन में बचपन का मजा लेले
बेकार मत पाल झंझट झमेले
तु तो अभी बच्चा है वक्त तेरा अच्छा है
पढ लिख के दुनिया से कोई काम लेले ।। धृ ।।
आता है सबको पसंद ये जमाना
हर कोई गाता है बचपन का गाना
सपनो की दुनिया है - २ मस्ती और मेले
बचपन में बचपन का मजा लेले........।। १ ।।
पहला है झंझट बूरी आदतों का
दुजा है झंझट गलत रास्तो का
बचके निकल सॅँभल के चल - २ सही राह लेले
बचपन में बचपन का मजा लेले........।। २ ।।
दुनिया ने उसको ही सरपर बिठाया
दुनिया में जिसने कुछ करके दिखाया
कोशिश और मेहनत से - २ तू इनाम लेले
No comments:
Post a Comment